Refresh

This website hindi.webdunia.com/hindi-jokes/joke-of-the-day-122013100020_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

मंगलवार, 30 सितम्बर 2025
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke of the day
Written By

फनी जोक : परमल बाबा की कृपा लोटपोट कर देगी आपको

जोक्स
परमल बाबा एक दिन दरबार में बैठे थे और भक्त अपनी दुख-भरी कहानियाँ सुनाकर बाबा से सलाह मांग रहे थे।
 
पल्टू:-"बाबा की जय हो।  
बाबा मुझे कोई रास्ता दिखाओ , मेरी शादी तय नहीं हो रही, आपकी शरण में आया हूँ ।"
 
परमल बाबा:-"आप काम क्या करते हो ?"
 
पल्टू:-" शादी होने के लिए कौनसा काम करना उचित रहेगा ? "
 
परमल बाबा:-" तुम मिठाई की दुकान खोल लो। "
 
पल्टू:-" बाबा, वो तो 25 सालों से खुली हुई है, मेरे पिताजी की मिठाई की ही दुकान है ।"
 
परमल बाबा:-" शनिवार को सुबह ९ बजे दुकान खोला करो ।"
 
पल्टू:-"शनि मंदिर के बगल में ही मेरी दुकान है और मैं रोज ९ बजे ही खोलता हूँ ।"
 
परमल बाबा:-" काले रंग के कुत्ते को मिठाई खिलाया करो ।"
 
पल्टू:-" मेरे घर दो काले कुत्ते ही है, टोनी और बंटी . सुबह शाम मिठाई खिलाता हूँ ।"
 
परमल बाबा:-" सोमवार को शिवमंदिर जाया करो ।"
 
पल्टू:-" मैं केवल सोमवार ही नहीं , रोज शिवमंदिर जाता हूँ। दर्शन के बगैर मैं खाने को छूता तक नहीं ।"
 
परमल बाबा:-" कितने भाई बहन हो ?"
 
पल्टू:-" बाबा आपके हिसाब से शादी तय होने के लिए कितने भाई बहन होने चाहिए ? "
 
परमल बाबा:-" दो भाई एक बहन होनी चाहिए । "
 
पल्टू:-"बाबा, मेरे असल में दो भाई एक बहन ही है । प्रकाश, दीपक और मीना । "
 
परमल बाबा:-" दान किया करो ।"
 
पल्टू:-"बाबा मैंने अनाथ आश्रम खोल रखा है, रोज दान करता हूँ ।"
 
परमल बाबा:- " एक बार बद्रीनाथ हो आओ।"
 
पल्टू:-" बाबा आप के हिसाब से शादी होने के लिए कितने बार बद्रीनाथ जाना जरुरी है ?"
 
परमल बाबा:- "जिंदगी में एक बार हो आओ ।"
 
पल्टू:-"मैं तीन बार जा चूका हूँ ।"
 
परमल बाबा:- "नीले रंग की शर्ट पहना करो ।"
 
पल्टू:- "बाबा मेरे पास सिर्फ नीले रंग के ही कुर्ते है , कल सारे धोने के लिए दिए हैं , वापस मिलेंगे तो सिर्फ वही पहनूंगा! "
 
बाबा शांत होकर जप करने लगते हैं:-इस नालायक को क्या बोलूं जो इसने नहीं किया हो
 
पल्टू:-" बाबा , एक बात कहूँ ?"
 
परमल बाबा:-"हां जरूर, बोलो बेटा जो बोलना है।"
 
पल्टू:-"मैं पहले से शादी शुदा हूँ, और तीन बच्चों का बाप भी हूँ
इधर से गुजर रहा था, सोचा तुम्हारे चटके करता चलूँ।
ये भी पढ़ें
चटोरों की फनी रचना लोटपोट कर देगी आपको यही चाट अंतिम यही चाट भारी