मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Husband Wife Jokes in Hindi
Written By

यह है पति-पत्नी और सास का धमाकेदार चुटकुला : तुम पहले किसे बचाओगे?

यह है पति-पत्नी और सास का धमाकेदार चुटकुला : तुम पहले किसे बचाओगे? - Husband Wife Jokes in Hindi
एक 60 वर्षीय महिला ने अचानक ही मंदिर जाना छोड़कर स्विमिंग सीखने जाना शुरू कर दिया। 
 
किसी ने कारण पूछा तो महिला ने बताया कि अक्सर मेरे बेटे और बहू का झगड़ा होता रहता है और बहू हमेशा पूछती रहती है कि अगर तुम्हारी मां और मैं दोनों पानी में डूब रहे हों तो तुम पहले किसे बचाओगे। 
 
मैं अपने बेटे को किसी धर्मसंकट में नहीं डालना चाहती इसीलिए मैंने स्विमिंग सीख ली। 
 
कुछ दिनों बाद फिर से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी ने फिर वही बात पूछी कि अगर तुम्हारी मां और मैं डूब रहे होंगे तो तुम किसे पहले बचाओगे?
 
पति ने जवाब दिया मुझे पानी में उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि मेरी मां  ने स्विमिंग सीख ली है, वो तुम्हें बचा लेगी. .. 
 
पत्नी ने हार नहीं मानी और बोली नहीं-नहीं तुम्हें पानी में कूदकर हम दोनों में से किसी एक को तो बचाना ही पड़ेगा...  
 
पति ने जवाब दिया : फिर तो पक्का तुम ही डूबोगी. .। 
 
क्योंकि मुझे तो तैरना आता नहीं और मेरी मां हम दोनों में से 100% मुझे ही बचाएगी...