पति-पत्नी का शरारती जोक : नई "कबूतरी"
पति-पत्नी छत पर बैठे मॉनसूनी मौसम का लुत्फ़ उठा रहे थे.....
पत्नी पति से बोली:-
तुम सामने बैठे कबूतर और कबूतरी को देख रहे हो...?
कितना प्यार कर रहे हैं आपस में, चोंच में चोंच डालकर खेल रहे हैं,प्यार कर रहे हैं.....
और एक आप हैं...
उतरा हुआ चेहरा लिए उदास बैठे रहते हैं जैसे किसी ने पिटाई करके जबरदस्ती बिठा रखा हो.....?
पति ने कहा:-
तुम इन्हें कब से देख रही हो....?
पत्नी:- पिछले एक घंटे से
इस पर पति ने कहा:-
और मैं इन्हें पिछले 7 दिनों से देख रहा हूं.... ये कबूतर रोज नई "कबूतरी" लेकर आता है....