शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

बुढ़ापे का प्यार : चटर-पटर चुटकुला

बुढ़ापे का प्यार : चटर-पटर चुटकुला - funny jokes in hindi
एक बार एक बुज़ुर्ग औरत और एक बुज़ुर्ग आदमी में काफी लम्बे समय से बड़ी गहरी दोस्ती होती है।
एक दिन अचानक आदमी के दिमाग में कुछ आता है 
और वह उस महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है 
जिसके लिए वह महिला फ़ौरन हाँ कर देती है। 
इस घटना के अगले दिन जब वह आदमी सुबह सो के उठता है तो उसे ठीक से याद नहीं रहता की उस महिला ने उसके प्रस्ताव का क्या जवाब दिया था। 
काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी जब याद नहीं आता है तो वह महिला को फ़ोन लगाता है।
बुज़ुर्ग आदमी: कल मेरे शादी के प्रस्ताव पर तुमने क्या जवाब दिया था, हां या ना?
महिला: भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि तुमने फोन कर लिया।
जवाब तो मैंने हां ही दिया था,
पर मैं ये भूल गई थी कि किसको दिया था।
ये भी पढ़ें
किसान और पंडित का दमदार चुटकुला : कटोरी में घी