1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. चुटकुले
  6. मुलाकात
Written By WD

मुलाकात

हिंदी जोक्स
ND

मरने के बाद दो महिलाओं की मुलाकात ऊपर हुई...

पहली- बहन, तुम्हारी मौत कैसे हुई?

दूसरी- ज्यादा ठंड के कारण... और तुम्हारी?

पहली- हाई ब्लड प्रेशर! दरअसल मुझे अपने पति पर शक था। एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ है। मैं फौरन घर पहुँची तो देखा- मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं।

शक के दौरान मैंने घर का हर कोना, तहखाना, पर्दों के पीछे, गार्डन में यहाँ तक कि अलमारी और संदूक में तलाश किया पर वह नहीं मिली। टेंशन से मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई।

दूसरी- काश! तुम फ्रीजर भी खोलकर देख लेती तो...आज हम जिंदा होते।