रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. निबंध
  4. Friendship Day Essay 2023
Written By

Friendship day par nibandh : हैप्पी फ्रेंडशिप डे पर हिन्दी में निबंध

Friendship day par nibandh : हैप्पी फ्रेंडशिप डे पर हिन्दी में निबंध - Friendship Day Essay 2023
Essays on Friendship Day : साल 2023 में 6 अगस्त, रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। यह दिन दोस्तों और दोस्ती के लिए समर्पित माना गया है। मनुष्य एक सामाजिक जीव हैं और हमेशा अपने जीवन में मित्रों को महत्व देते हैं। अत: दोस्ती की इसी महान भावना का जश्न मनाने के लिए ही प्रतिवर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। 
 
मित्रता को समर्पित यह दिन हर वर्ष विश्वभर में अगस्त माह में मनाया जाता है। इंटरनेशनल फ्रेंडशि‍प दिवस का विचार पहली बार डॉ. रामन आर्टिमियो ब्रैको के मन में 20 जुलाई 1958 को आया था। और 1935 में यूनाइटेड स्टेट्‍स कांग्रेस ने अगस्त माह के पहले रविवार को नेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की। 
 
तब से भारत सहित विश्व के अनेक देशों में अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का चलन है। अत: वर्ष 2023 में भी प्रतिवर्ष की भांति इसे अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जा रहा है। माना जाता है की पहली बार फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1935 में अमेरिका से हुई थी। सन् 1935 में अमेरिका में वहां की सरकार ने एक आदमी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उस आदमी के दोस्त ने भी आहात होकर आत्महत्या कर ली थी। 
 
तब से अमेरिका की सरकार ने उस दिन को मित्रता दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। इसके अलावा एक अन्य किस्से के अनुसार वर्ष 1930 में जोएस हॉल नाम के एक बिजनेसमैन ने अपने दोस्त को तोहफे के रूप में कार्ड्स और फ्रेंडशि‍प गिफ्ट्स देकर इस दिन की शुरुआत की थी। 

Friendship Day Essay in Hindi दो लोगों के बीच दोस्ती एक-दूसरे के प्रति समर्पित संबंध हैं, जिसमें दोनों के पास दोस्ती निभाने की वास्तविक प्रेम भावना है, जो किसी भी मांग और गलतफहमी के बिना एक-दूसरे के लिए देखभाल और स्नेह की भावना होना समझा जाता है।
 
दोस्ती के संबंध में यह माना जाता है कि मि‍त्रता/दोस्ती में उम्र, लिंग, स्थिति, जाति, धर्म और पंथ की कोई सीमा नहीं है, लेकिन कभी-कभी यह देखने में आता है कि आर्थिक असमानता अथवा अन्य भेदभाव दोस्ती को नुकसान पहुंचाते हैं। आमतौर पर दोस्ती दो ऐसे लोगों के बीच होती है, जिनके विचार भावनाएं और पसंद एक समान होती है।

दुनिया में ऐसे कई दोस्त होते हैं, जो हमेशा समृद्धि के समय एक साथ रहते हैं लेकिन, केवल सच्चे, ईमानदार और विश्वासयोग्य दोस्त, कभी भी हमारे बुरे, कठिनाई और परेशानी के समय हमें अकेले नहीं होने देते। हमें हमारे बुरे समय में ही अच्छे और बुरे दोस्तों का पता चल पाता है। 
 
हर कोई स्वभाव से पैसे की ओर आकर्षित होता है, लेकिन सच्चे दोस्त कभी हमें बुरा महसूस नहीं होने देते हैं। जब भी हमें किसी भी सहयोग की आवश्यकता होती है, तो वो दोस्त हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है और हर हाल में हमारी मदद भी करता है। लेकिन कभी-कभी दोस्ती में दोस्तों से धन उधार लेना या देना बहुत जोखिम पैदा कर देता है। अत: हमेशा मित्रता के रिश्ते में संतुलन बनाने की आवश्यकता होती है। अत: जहां तक संभव हो सके, दोस्ती में धन के लेन-देन से बचना उचित रहता है। 
 
उसी तरह यह भी सत्य हैं कि कभी-कभी ज्यादा अहंकार, अधिक आत्म-सम्मान पाने की लालसा में दोस्ती टूट जाती है। ऐसे में समझ, संतोष, प्रेमभाव, विश्वास की नींव पर ही सच्ची दोस्ती का गठन करना उचित रहता है। सच्चा दोस्त आपका शोषण करने के बजाय जो आपको जीवन में सही काम के लिए प्रेरित करने वाला और हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहने वाला होना चाहिए।

कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि कुछ दोस्त नकली, दिखावा करने वाले, पीठ पीछे बुराई, छल, धोखाधड़ी करने वाले भी हो‍ते हैं, जो दोस्ती या मित्रता का अर्थ ही पूरी तरह बदल देते हैं और हमेशा कई अलग-अलग गलत तरीके आपका उपयोग करके दोस्ती समाप्त कर देते हैं। 
 
इसीलिए आजकल के बदलते समय में बुरे और अच्छे लोगों की भीड़ में सच्चे दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन यदि आपके पास सच्चे दोस्त हैं, तो दुनिया में आपके जैसा भाग्यशाली व्यक्ति कोई और नहीं हो सकता। अत: समझदार बने, वफादार रहे और अपने दोस्त के प्रति सच्ची दोस्ती निभाना ही इस दिन का खास उद्‍देश्य है। दोस्त बनाएं लेकिन सोच-समझकर। 
 
अंत में सभी को हैप्पी फ्रेंडशिप डे... 
 
 
ये भी पढ़ें
फ्रेंडशिप डे : दोस्तों के लिए बेहतरीन शायरियां