सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Lockdown
Written By

Lockdown : यह समय है खुद को तलाशने का!

Lockdown : यह समय है खुद को तलाशने का! - Lockdown
लॉकडाउन का वक्त चल रहा। यदि इस वक्त आप सोच रहे हैं कि यह समय बिना किसी उपलब्धि के बस यूं ही बीता जा रहा है तो आप गलत हैं। करियर को बेहतर बनाने के लिए अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं और कुछ नई चीजें सीखना चाहते हैं, तो यह समय आपका ही है। इसे गंवाए बिना बस जुट जाइए तैयारियों में। आइए जानते हैं कुछ सुपर टिप्स।
 
रिज्यूम को अपडेट करें
 
एक अच्छा रिज्यूम आपके करियर व आपकी जॉब के लिए बहुत जरूरी है और इसे अपडेट करना भी उतना ही जरूरी है। ऐसे समय में जबकि आपके पास समय की कमी नहीं है, तो इस काम को तुरंत करना ही बेहतर है। रिज्यूम लिखने के तरीकों में बदलाव आए हैं तो इस पर गौर जरूर करें।
 
अपनी स्कील्स को बढ़ाएं
 
नौकरी और घर के चलते कई बार कुछ चीजें दब जाती हैं। अगर आप हमेशा से कुछ सीखना चाहते थे और समय की कमी के कारण आप वो नहीं कर पा रहे थे तो इस समय का भरपूर फायदा उठाएं। इस दौरान नए कौशल सीखें, जैसे लिखने की कला या कुछ और जो आप हमेशा से चाहते थे।
 
डाइनिंग का सलीका
 
काम के सिलसिले में दोस्तों के साथ बाहर जाना व खाना-पीना बहुत आम बात है। ऐसे में सलीका न होने की वजह से शर्मिंदा होना पड़ सकता है इसलिए लॉकडाउन के समय का सही इस्तेमाल करें और डाइनिंग सलीके पर ध्यान दें।
 
डांस
 
अगर आपको डांस करना पसंद है और ऐसा करके आप खुद को खुश रख सकते हैं, तो इसे जरूर करें। डांस आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होता है।