शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. benefits of Corn Silk tea
Written By

भुट्टे के बाल नहीं हैंं बेकार, ऐसे करें इस्‍तेमाल, कॉर्न सिल्क चाय बनाएं, 5 फायदे पाएं

भुट्टे के बाल नहीं हैंं बेकार, ऐसे करें इस्‍तेमाल, कॉर्न सिल्क चाय बनाएं, 5 फायदे पाएं - benefits of Corn Silk tea
आप सोचेंगे भुट्टे के बाल भी भला क्या भला करेंगे, लेकिन नहीं आप गलत है आजकल भुट्टे के बालों की चाय कॉर्न सिल्क टी के नाम से मशहूर हो रही है। आइए जानते हैं कैसे बनाएं.... 
कॉर्न सिल्क चाय के लिए सामग्री
कॉर्न सिल्‍क- 1 बड़ा चम्‍मच 
पानी- 1 कप 
नींबू- स्‍वादानुसार
पानी में 1 बड़ा चम्मच कॉर्न सिल्क (सूखा और कटा हुआ) उबालें।
एक बार जब यह उबल जाए, तो ढंक दें। 
इसे 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
नींबू निचोड़ें और इसे पिएं।
आप बची हुई चाय को 2 से 3 दिनों के लिए अपने फ्रिज में रख सकते हैं।
भुट्टे के बाल नहीं है बेकार, ऐसे करें इस्‍तेमाल 
भुट्टे के बालों को उबाल कर कॉर्न सिल्क चाय बनाएं, और देखिए यह चाय कितने फायदे देती है.... 
वेट लॉस 
मकई रेशम की चाय बॉडी से टॉक्सिन को दूर करती है, इससे वजन कम होता है। 
 
किडनी स्‍टोन
किडनी स्‍टोन से परेशान मरीजों के लिए भुट्टे के बालों की चाय रामबाण होती है। 
 
हाई ब्‍लड प्रेशर
हाई ब्‍लड प्रेशर को कम करने के लिए भुट्टे के बाल की चाय का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
 
यूटीआई
इस चाय से ब्‍लैडर और यूरिनरी ट्रेक्‍ट की सूजन को शांत करने में मदद मिलती है।
 
डायबिटीज 
भुट्टे के बालों की चाय से ब्‍लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।