होली खेलने से पहले ऐसे करें तैयारी, ध्यान दें इन 4 बातों पर...
अगर आपको होली खेलना बहुत अच्छा लगता है और आप जमकर होली खेलते हैं, लेकिन बाद में गहरे रंगों को छुड़ाने में मशक्कत करनी पड़ती है। तो हम जो टिप्स आपको बता रहे हैं ये आपके बहुत काम आएंगे। आपको होली खेलने से पहले केवल कुछ बातों पर ध्यान देकर इस त्योहार के लिए थोड़ी तैयारी करनी है -
1 होली खेलने से पहले अपने पूरे शरीर पर कोई तेल या कोई लोशन लगा लें। इसके उपयोग के बाद आप जितना भी रंग लगाना चाहें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपकी त्वचा पर पक्का रंग नहीं चढ़ पाएगा।
2 होली खेलते समय अपने आंखों के आस-पास और पलकों पर भी तेल लगा लें। इससे आपको आंखों को रंगों से बचाव करने में मदद मिलेगी।
3 अगर सूखा रंग आपकी आंखों में चला गया है तो आंखों को साफ पानी से धोएं। बार-बार धोने पर आंखों में कोई परेशानी नहीं होगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप आंखों को मसले नहीं, इससे आंखों में जलन होगी। साथ ही आंखों के खराब होने का भी डर रहेगा।
4 रंग खेलने के थोड़ी देर बाद आंखों में गुलाब जल डाल कर आराम कर लें। इससे आपकी आंखें ठीक हो जाएंगी।