• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
  4. vinesh phogat path to contest haryana election is clear
Last Modified: रविवार, 8 सितम्बर 2024 (11:23 IST)

विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, रेलवे का पहलवानों पर बड़ा फैसला

विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, रेलवे का पहलवानों पर बड़ा फैसला - vinesh phogat path to contest haryana election is clear
vinesh phogat haryana elections : उत्तर रेलवे ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के इस्तीफों को स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दोनों पहलवानों को जल्द से जल्द पदमुक्त किए जाने की संभावना है। पूनिया और फोगाट हाल में कांग्रेस में शामिल हुए। फोगाट को हरियाणा में जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है। ALSO READ: Haryana Elections 2024 : जुलाना सीट विनेश फोगाट के लिए कितनी है मुश्किल, क्या ससुराल के सियासी दंगल में विरोधियों को कर पाएंगी चित
 
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी रेलवे कर्मचारी द्वारा इस्तीफा देने के बाद तीन महीने की नोटिस अवधि के दौरान सेवा देने का प्रावधान इन दोनों खिलाड़ियों को पदमुक्त करने में आड़े नहीं आएगा, क्योंकि हमने उनके मामलों में मानदंडों में ढील देने का फैसला किया है।
 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को संभवत: आज या जल्द से जल्द पदमुक्त कर दिया जाएगा। ALSO READ: बृजभूषण का आरोप, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को बनाया मोहरा
 
उत्तर रेलवे ने दोनों खिलाड़ियों के कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उत्तर रेलवे ने कहा था कि कारण बताओ नोटिस सेवा नियमावली का हिस्सा है, क्योंकि वे सरकारी कर्मचारी हैं। इस नोटिस के बाद दोनों ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया था।
 
ऐसी अटकलें थीं कि फोगाट तीन महीने की नोटिस अवधि के नियम के कारण शायद चुनाव न लड़ पाएं। चुनाव नियमों के अनुसार, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए रेलवे से आधिकारिक रूप से पदमुक्त होने की आवश्यकता है। चूंकि, अब रेलवे ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, तो उनके चुनाव लड़ने में कोई बाधा नहीं है।
ये भी पढ़ें
भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल