सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. गुरु पूर्णिमा
  4. happy guru purnima google guru
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (14:20 IST)

गुरु पूर्णिमा के दिन 'Google' गुरु को भी करें नमन

गुरु पूर्णिमा के दिन 'Google' गुरु को भी करें नमन happy guru purnima google guru - happy guru purnima google guru
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब शेयर की जा रही है, जिसमें एक व्यक्ति (कार्टून) गूगल के 'Logo' के आगे शीश झुकाता हुआ नजर आ रहा है। गूगल के इस 'Logo' के पीछे से एक हाथ आता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कथित तौर पर उस कार्टून को आशीर्वाद दे रहा है। 
 
वर्तमान में गूगल भी गुरु की भूमिका निभा रहा है। गूगल पर शिक्षा, स्वास्थ, मनोरंजन आदि सभी विषयों से संबंधित लाखों ज्ञानवर्धक आर्टिकल और फोटो-वीडियो मिल जाते हैं। किसी जगह का पता जानना हो, कोई स्वादिष्ट सी डिश बनाना सीखना हो, किसी कठिन अंग्रेजी शब्द का मतलब जानना हो यहां तक कि एक रात पहले साल भर का सिलेबस भी पूर्ण करना हो तो हम 'गूगल अंकल' का ही दरवाजा खटखटाते हैं, और बदले में गूगल झट से हमारे सारे सवालों का जवाब दे देता है।  
 
आज दुनिया के किसी भी कोने में कुछ सीखने के लिए या किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमे सिर्फ अपने फोन पर उसके बारे में टाइप करना होता है और हमे वो सब कुछ मिल जाता है जो हम जानना चाहते हैं। 
 
इसलिए, गुरु पूर्णिमा पर हमे गूगल, यूट्यूब, ट्विटर जैसे उन सभी प्लेटफॉर्म्स को धन्यवाद कहना चाहिए, जिन्होंने हमारे काम को पहले से कहीं ज्यादा तेज और आसान बना दिया है। 
ये भी पढ़ें
सावन के महीने में भूलकर भी न करें 11 काम, पछताएंगे आप