शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात चुनाव
  4. Rahul Gandhi loan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (16:47 IST)

राहुल का बड़ा वादा, सरकार बनी तो 10 दिन मे कर्जा माफ

राहुल का बड़ा वादा, सरकार बनी तो 10 दिन मे कर्जा माफ - Rahul Gandhi loan
अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली इलाके में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। 
 
नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने सवाल किया कि जब उद्योगपयियों का कर्जा माफ किया जा सकता है तो फिर किसानों का कर्जा क्यों नहीं माफ किया जा सकता। उन्होंने वादा किया यदि उनकी सरकार बनी तो किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि मोदी के झूठे गुजरात मॉडल की जगह गांधी और सरदार पटेल तथा अमूल वाले पुराने मॉडल को लागू किया जाएगा। राहुल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों को लेकर देश में धीरे धीरे गुस्सा बढ़ता जा रहा है। देश में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है और सरकार युवाओं की चिंता नहीं है, उसे सिर्फ उद्योगपतियों की फिक्र है। 
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी ने कहा- देश के लिए कोई भी राजनीतिक कीमत चुकाने को तैयार