• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Rahul Gandhi, Gujarat assembly election
Written By
Last Updated : रविवार, 12 नवंबर 2017 (00:15 IST)

कांग्रेस के गढ़ में राहुल की सभा में खाली कुर्सियां

कांग्रेस के गढ़ में राहुल की सभा में खाली कुर्सियां - Rahul Gandhi, Gujarat assembly election
हिम्मतनगर/खेडब्रह्मा (गुजरात)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात में अपने चुनावी दौरे में एक नए अंदाज में भाजपा पर हमला बोला हालांकि पार्टी का गढ़ समझे जाने वाले उत्तर गुजरात की उनकी तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन खुद उन्हें भी विरोध झेलना पड़ा और उनकी एक सभा में अधिकांश कुर्सियां खाली देखी गईं।
         
गांधी ने खेडब्रह्मा में एक सभा के दौरान गुजराती भाषा में चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरों और जोरशोर से प्रचार पर चुटकी ली और कहा कि इसके बावजूद दिसंबर में होने वाले चुनाव में भाजपा नहीं जीतेगी।
             
उन्होंने टूटी-फूटी गुजराती भाषा में कहा कि चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री गुजरात आ रहे हैं, शाह आ रहे हैं, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आ रही हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, पर इसके बावजूद भी दिसंबर में होने वाले चुनाव में भाजपा नहीं आने जा रही है। 
ज्ञातव्य है कि मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने इस बार कांग्रेस आवे छे यानी कांग्रेस आ रही है को अपना एक मुख्य चुनावी नारा बनाया था। उधर गांधी आज से शुरू हुई अपनी तीन दिवसीय नवसर्जनगुजरात यात्रा के चौथे चरण के तहत जब साबरकांठा जिला मुख्यालय हिम्मतनगर पहुंचे तो वहां नगर पालिका के निकट खड़े युवकों के एक समूह ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी का नारा लगाया। इसके बाद जब वे स्थानीय मैदान में सभा संबोधित करने गए तो वहां अधिकतर कुर्सियां खाली देखी गईं। हालांकि अन्य स्थानों पर भी उनकी सभाओं में लोग जुटे थे। (वार्ता)