हार्दिक को बड़ा झटका, एक और पटेल भाजपा में
अहमदाबाद। गुजरात में चुनावी सरगर्मी के बीच सेक्स सीडी प्रकरण में उलझे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक पटेल को एक और झटका देते हुए उनके करीबी सहयोगी तथा राजद्रोह के मामले में सह-आरोपी पास के पूर्व संयोजक चिराग पटेल भी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए।
इससे पहले अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके चिराग आंदोलन के दौरान हिंसा के लिए दायर राजद्रोह के मामले में सात माह तक जेल की सजा काट चुके हैं।
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के हाथों भाजपा का पारंपरिक केसरिया अंगवस्त्र धारण कर पार्टी में शामिल होने के बाद चिराग ने कहा कि हार्दिक ने आंदोलन को व्यक्तिगत चीज बना दिया है। वह इसके शहीदों के नाम पर जमा कोष को अय्याशी के लिए खर्च कर रहा है। उसकी कामलीला और पापलीला भी अब सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि हार्दिक को स्पष्ट करना चाहिए कि सेक्स सीडी में वह हैं अथवा नहीं। चिराग ने कहा कि चुनाव के समय उन्हें भाजपा अथवा कांग्रेस में से किसी एक का चयन करना था और वह सरदार पटेल का अपमान करने और राजनीतिक लाभ के लिए पाटीदारों का इस्तेमाल करने वाली कांग्रेस में नहीं जा सकते थे। राजद्रोह के मुकदमे में कानून अपना काम करेगा।
ज्ञातव्य है कि इससे पहले हार्दिक के दो और करीबी सहयोगी रेशमा पटेल और वरुण पटेल भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हार्दिक भाजपा का खुलेआम विरोध कर रहे हैं। (वार्ता)