मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. गोवा
  4. Vinay tendulkar on Goa election
Written By
Last Updated :पणजी , मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (14:22 IST)

लोग पर्रिकर की गोवा में वापसी चाहते हैं: विनय तेंदुलकर

लोग पर्रिकर की गोवा में वापसी चाहते हैं: विनय तेंदुलकर - Vinay tendulkar on Goa election
पणजी। भाजपा के प्रदेश प्रमुख विनय तेंदुलकर ने गोवा की अगली सरकार के मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में काम करने के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान के एक दिन बाद दावा किया कि लोग चाहते हैं कि रक्षा मंत्री को वापस गोवा लाया जाए।
 
तेंदुलकर ने कहा कि आरएसएस चुनाव के लिए भाजपा के साथ है। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए चार फरवरी को मतदान होगा।
 
उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि पर्रिकर का जनता से अच्छा संपर्क है इसलिए लोग यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें वापस गोवा लाया जाना चाहिए। लेकिन चुनाव के बाद निर्वाचित विधायक इसका निर्णय लेंगे। हालांकि उन्होंने इस संबंध में पार्टी की रणनीति के बारे में बताने से इनकार कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने स्पष्ट कर दिया है कि विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। चुनाव के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।
 
पर्रिकर पर शाह के कल के बयान के बारे में तेंदुलकर ने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो भी वह गोवा के मामलों को नियंत्रित करते रहेंगे।'
 
तेंदुलकर ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा से एक दिन पहले 27 जनवरी को गोवा के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र जारी करेगी।
 
कैसिनो पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र का मजाक उड़ाते हुए तेंदुलकर ने कहा कि वे (कांग्रेसी) जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आएंगे इसलिए उन्होंने लोगों से ऊंचे-ऊंचे वादे कर दिए हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में फिर बर्फबारी, विमानों परिचालन प्रभावित