धूप से कौन-सा विटामिन मिलता है और मजबूत होती है हड्डियां, जानिए
सूरज का जीवन में काफी महत्व है। सूरज की हल्की-सी रोशनी सुबह जब चेहरे पर आती है तब नींद भी खुलने लगती है। प्राकृतिक तरीके से खुली नींद सेहत के लिए हमेशा अच्छी होती है। सूरज के तेज से गर्मी के दिनों में कई तरह की बीमारियों का खतरा होता है। जैसे- फूड पॉइजनिंग, पानी की कमी, अपच की समस्या, स्किन कैंसर इत्यादि, लेकिन सूरज आपके शरीर को मजबूती प्रदान के लिए सबसे अहम विटामिन भी देता है।
जी हां, जब शरीर में विटामिन की कमी होने लगती है तो हड्डियां कमजोर होने लगती है, डॉ. आपको धूप लेने की सलाह देंगे। हालांकि धूप सिर्फ सुबह 7 से 9 बजे तक यानी सिर्फ 2 घंटे में कभी भी ले सकते हैं। अन्यथा हानिकारक होती है।
रोज सुबह सिर्फ 15 मिनट धूप लेने से हड्डियां मजबूत होती है, तनाव कम होता है, भूख अच्छी लगती है और नींद अच्छी आती है, क्योंकि सूरज से मिलने वाले विटामिन की मात्रा हमारे शरीर में पहुंचती है।
जी हां, नियमित रूप से धूप लेने से आपके शरीर में कभी भी विटामिन डी की कमी नहीं होगी। सुबह 15 मिनट धूप बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को लेना चाहिए।