रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. हाबंग पेयांग : प्रोफाइल
Written By WD

हाबंग पेयांग : प्रोफाइल

Habang Peyang | हाबंग पेयांग : प्रोफाइल
FILE
हाबंग पेयांग आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकरणी के सदस्‍य हैं। वे अरुणांचल प्रदेश के स्‍टेट इंफॉरमेशन कमिश्‍नर हैं। उनका जन्‍म 1 जनवरी 1958 को हुआ था।

शिलॉन्‍ग से स्‍नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्‍त्र में स्‍नातकोत्‍तर किया और समाज विज्ञान में एम.फि‍ल किया। सूचना अधिकारी बनने से पूर्व पेयांग अरूणाचल प्रदेश के जेएन कॉलेज में व्‍याख्‍याता, अरूणाचल प्रदेश में ही जिला शोध अधिकारी, दिल्‍ली में न्‍यूज़ रीडर सह अनुवादक आदि क्षेत्रों में सेवा दे चुके हैं। इसके अतिरिक्‍त वह 'अरुणाचल न्‍यूज' नामक अंग्रेजी अखबार के संपादक भी रह चुके हैं।

शासकीय सेवा के अतिरिक्‍त पेयांग कई सामाजिक संस्‍थाओं के सदस्‍य भी हैं। उनकी पुस्‍तक 'इकॉनॉमिकल एंड सोशल चेंज इन नॉर्थ ईस्‍ट' 1988 में प्रकाशित हो चुकी है। वे राष्‍ट्रीय आरटीआई अवॉर्ड प्राप्‍त करने वाले पहले व्‍यक्‍ति हैं, जिन्‍हें 2009 में उत्‍कृष्‍ट इंफ़ॉरमेशन कमीशन के लिए यह पुरस्‍कार प्रदान किया गया था।

पेयांग उत्‍तर पूर्व में आम आदमी पार्टी को मजबूती दिलाने का कार्य कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में वे पश्‍चिम अरूणाचल क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्‍व कांग्रेस के तकम संजोय कर रहे हैं।