सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. मीरा सान्‍याल
Written By WD

मीरा सान्‍याल

मीरा सान्याल
FILE
विख्‍यात बैंकिंग प्रोफेशनल और रॉयल बैंक, स्‍कॉटलैंड की पूर्व सीईओ व चेयरपर्सन मीरा सान्‍याल वर्तमान में आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकरणी की सदस्‍य हैं। उनका जन्‍म कोच्‍चि में 15 अक्‍टूबर 1961 को हुआ।

वे वीरता पुरस्‍कार प्राप्‍त स्‍व. एडमिरल गुलाब मोहनलाल हीरानंदानी की पुत्री हैं। मीरा माइक्रो फायनेंस और इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में विश्‍व विख्‍यात हस्‍ती हैं। बैंकिंग के क्षेत्र में कार्य करने के साथ वे सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ी हुई हैं।

अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मीरा 2009 में कर चुकी थीं। 2009 के लोकसभा चुनाव में वे एक निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ चुकी हैं। इस लोकसभा में उन्‍हें पराजय का सामना करना पड़ा था।

वर्तमान में मीरा आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकरणी की सदस्‍य हैं और आगामी लोकसभा चुनाव 2014 में आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में दक्षिणी मुंबई से चुनाव लड़ने जा रही हैं। इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व वर्तमान में कांग्रेस पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा कर रहे हैं।