शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. गणेशोत्सव
  4. Mumbais famous richest Ganpati
Written By

मुंबई में गणेशोत्सव की रौनक, देखें, सोने-चांदी से सजे श्री गणेश की झलकियां

Mumbai
मुंबई में श्री गणेश उत्सव की धूम और उत्साह चरम पर है। जीएसबी सेवा मंडल पंडाल में सबसे अमीर गणेश जी देखें जा सकते हैं। यहां सोने, चांदी के बेशकीमती आभूषणों में सजकर विराजे हैं विनायक, जिन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं।

 

मंगलमूर्ति श्री गणेश जी की आर‍ती करते हुए 

जीएसबी सेवा मंडल पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़
 


सोने, चांदी के आभूषणों से सजी श्री गणेश की मनमोहक मूर्ति 

 

सोने-चांदी के आकर्षक आभूषण में अतिसुंदर दिखाई दे रहे हैं श्री गणेश। 

फोटो गिरीश श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें
क्या यह सच है कि जहां भी रामायण पाठ होता है वहां हनुमानजी अदृश्य रूप में उपस्थित हो जाते हैं?