• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. गणेशोत्सव
  4. ganesh chaturthi sweet recipes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (15:26 IST)

गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को तीसरे दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं

गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को तीसरे दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं - ganesh chaturthi sweet recipes
Magaj Seeds Modak Recipe: गणपति बप्पा के दिनों में यदि भगवान श्री गणेश को 21 मोदक चढ़ाएं तो वह बहुत खुश होते हैं। यदि आप मगज के मोदक बनाने की सोच रही हैं तो आपको तरबूज, कद्दू, खरबूजा और खीरे के बीजों की आवश्‍यकता होगी, क्योंकि इन्हीं को मगज के बीज भी कहते हैं। तो इस बार गणेश जी को मगज के मोदक का भोग लगाएं। पढ़ें आसान विधि, अभी नोट करें मगज के मोदक बनाने की रेसिपी...
 
लाजबाव मगज के मोदक
 
कवर सामग्री : 1 कप चावल आटा, 1/2 कप मैदा,  2 चम्मच देशी घी, देशी घी, केसर, चुटकी भर नमक।
 
सामग्री (भरावन) : 1/4 कप रवा, 1/2 कप बेसन, 3/4 कप पिसी शकर, किशमिश-काजू, पिस्ता-बादाम की कतरन पाव कटोरी, 1 चम्मच इलायची पावडर।
 
विधि : श्री गणेश को प्रिय मगज के मोदक बनाने के लिए सबसे पहले बेसन में एक बड़ा चम्मच घी और रवा मिला कर भूरा होने तक सेंकें। अब ठंडा करें व भरावन की सभी सामग्री मिला लें। 
 
चावल आटा, मैदा, घी, केसर, नमक डाल कर एक साथ गूंथ लें। छोटी-छोटी पतली पूरियां बेलें और मगज के मिश्रण का भरकर सभी मोदक तैयार करें। फिर धीमी आंच पर सुनहरे होने तक तल लें। तैयार मगज के लाजबाव मोदक से श्री गणेश को भोग लगाकर प्रसन्न करें।