गणेश चतुर्थी स्पेशल स्टोरी : 15 बड़ी गलतियां नहीं करें इन 10 दिनों में
क्या आप जानते हैं कि श्री गणेश के घर में रहने तक कुछ विशेष नियमों का पालन आवश्यक है।
भगवान श्री गणेश की स्थापना से पहले यह जरूर पढ़ें।
अगर आप इन 10 दिनों में इनमें से कोई भी काम करेंगे तो श्री गजानन आपसे नाराज हो जाएंगे... पढ़ें 15 जरूरी बातें...
1* हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे भाव न आने दें।
2* संभोग न करें। ब्रह्मचर्य का पालन करें।
3* क्रोध न करें, संयम से काम लें।
4* झूठ नहीं बोलें।
5* मांस-मदिरा का सेवन न करें।
6* घर में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल न करें।
7* कुछ भी खाने से पहले बप्पा को भोग लगाएं।
8* परिवार का कोई न कोई सदस्य घर पर रहे, उन्हें अकेला छोड़ कर न जाएं।
9* जुआ न खेलें।
10* निंदा, चुगली करने से बचें।
11* चोरी करने से इस लोक में ही नहीं परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है। इस बुरी आदत से दूर रहें।
12* घर में गंदगी न करें। विशेषकर मंदिर में तो बिलकुल नहीं।
13 * बच्चों पर हाथ न उठाएं।
14 * स्त्री का अपमान न करें।
15* किसी का उपहास न करें।