शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. धर्म-संसार
  2. गणेश चतुर्थी 2023
  3. गणेश चतुर्थी: व्यंजन
  4. Ganesh utsav bhog
Written By

गणेशोत्सव पर्व पर बनाएं बेसन के लड्डू, श्री गणेश होंगे प्रसन्न

Besan ke Laddu : इस बार गणेशोत्सव के दौरान आप भगवान श्री गणेश को चढ़ाएं यह खास नैवेद्य और पाएं मनचाहा वरदान। तो देर किस बात की, अभी नोट कर लें यह खास भोग बनाने की रेसिपी। घर पर आसानी से बनाएं और करें बप्पा को प्रसन्न- 
 
सामग्री : 1 कप मोटा बेसन, 1 कप शकर का बूरा, 1 चम्मच पीसी इलायची, 4-5 बड़ा चम्मच घी, मेवे की कतरन पाव कप, चांदी का वर्क (आवश्‍यकतानुसार), केसर या बादाम।
 
विधि : एक कप मोटा लेकर छान लें। अब 4-5 चम्मच घी डालें व लगातार चलाते रहें, जब तक बेसन हल्का भूरा ना हो जाए। बीच-बीच में इस बात का ध्यान रखें कि बेसन जल न जाए। बेसन अच्छी तरह सिंक जाने पर थाली में निकाल कर ठंडा करें।
 
अब शकर बूरा, पीसी इलायची व मेवे की कतरन मिलाएं तथा अच्छी तरह मिक्स कर लें। जब मिश्रण गुनगुना होने लगे तब इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं और चांदी का वर्क लगाकर सर्व करें। आप चाहे तो चांदी की वर्क की जगह केसर की पत्ती या बादाम का उपयोग कर सकती है।

ये भी पढ़ें
Weekly Rashifal 2023: नया सप्ताह क्या खास लेकर आ रहा है 12 राशियों के लिए, जानें (18-24 सितंबर तक)