शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Jabras Evolve2 75 headset is engineered for hybrid workplaces
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (20:10 IST)

Jabra ने लांच किया Evolve2 75 Headset, हियर थ्रू बटन से दोबारा सुनी जा सकेंगी आवाजें

Jabra ने लांच किया Evolve2 75 Headset, हियर थ्रू बटन से दोबारा सुनी जा सकेंगी आवाजें - Jabras Evolve2 75 headset is engineered for hybrid workplaces
जाबरा ने प्रोफेशनल हैडसेट की अपनी इवॉल्व रेंज में इवॉल्व2 75 के लॉन्‍च की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि इन हेडसेट को काम करना ज्यादा सरल और ज्यादा प्रोडेक्टिव बनाने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया है। इवॉल्व2 75 इस तरह के पहले जाबरा इवॉल्व हेडसेट हैं जिसमें पूरी तरह एडजस्ट किए जाने योग्य जाबरा एडवांस्ड एक्टिव नॉयस कैंसलेशन टीएम (एएनसी) है, जिससे बात करते समय अपने माहौल के आसपास की आवाजों को ज्यादा या कम किया जा सकता है। इसमें एक हियर थ्रू बटन है जो जरूरत पड़ने पर इर्द-गिर्द की आवाजें दोबारा सुना सकता है।
 
जाबरा ने हाल ही में 10 देशों में नॉलेज वर्कर्स की फोन पर सुनने की आदतों को डिकोड करने के लिए एक एंटरप्राइज सर्वे किया।

भारत में सर्वेक्षण के अनुसार 50 फीसदी लोगों ने कहा कि वह कंस्यूमर ग्रेड हेडसेट का इस्तेमाल करते हैं क्‍योंकि वे आमतौर पर अपनी प्रोफेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए उसी ईयरफोन को यूज करते है, जो स्मार्टफोन के साथ मिलता है।

इसके नतीजे के तौर पर कंस्यूमर हेडसेट यूजर्स को ऑनलाइन मीटिंग अटेंड करते समय ऑडियो क्वॉलिटी को लेकर बहुत सी समस्याएं और शिकायतें रहती हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में हो रहा है महिला विधायक का अश्लील वीडियो वायरल