मई की 10 प्रमुख घटनाएं
1 मई : Indian Railways का बड़ा फैसला। मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें, मुफ्त में होगी
यात्रा।
1 मई : लॉकडाउन को बढ़ाने का भी ऐलान किया गया। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाकर उनके लिए
अलग-अलग दिशानिर्देश जारी किए गए।
विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए बड़ा अभियान। नौसेना ने पोत भेजे, उड़ान भरेंगे विशेष विमान।
7 मई : विशाखापट्टनम के रसायन संयंत्र से गैस का रिसाव होने से 8 लोगों की मौत।
8 मई : औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आए रेल पटरी पर सोए मजदूर, 14 की मौत
10 मई : सिक्किम में नाथू ला के पास भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों से झड़प।
12 मई : PM मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान। 18 मई से Lockdown 4.0
20 मई : तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही।
25 मई : कोरोना संक्रमण के चलते देश में बंद हुईं घरेलू उड़ानें फिर शुरू हुईं।
26 मई : प्रवासी मजदूरों की मददगार बनीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें। 26 दिन में 42 लाख को पहुंचाया घर।