अप्रैल की 10 बड़ी घटनाएं
1 अप्रैल : निजामुद्दीन मरकज खाली, 2361 लोगो को निकाला। 36 घंटे तक चला ऑपरेशन।
1 अप्रैल : 3 माह तक EMI से मिलेगी मुक्ति, SBI से लेकर ICICI तक सभी बैंकों ने किया ऐलान।
2 अप्रैल : सरकार ने आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया गया। इसकी मदद से कोरोना के मामलों में कॉन्टेक्ट
ट्रेसिंग की गई।
5 अप्रैल : पीएम की अपील पर देशभर में रात्रि 9 बजे लाइटें बंद करके 9 मिनट तक दीये या मोमबत्ती से
रोशनी की गई।
9 अप्रैल : केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया।
14 अप्रैल : प्रधानमंत्री मोदी ने Lockdown 3 मई तक बढ़ाया। 20 अप्रैल के बाद कुछ छूट के संकेत।
संक्रमणमुक्त इलाकों में 20 अप्रैल से मिलेगी सीमित छूट। Hotspot जिलों में रहेगी सख्ती।
21 अप्रैल : 1300 से अधिक कंपनियों को मिली Lockdown में काम की अनुमति।
23 अप्रैल : Lockdown पर वर्ल्ड बैंक का खुलासा। देश के 4 करोड़ प्रवासी कामगार प्रभावित।
29 अप्रैल : प्रवासी मजदूरों को जाने की सरकार ने दी इजाजत। देश के कुछ हिस्सों में 3 मई के बाद भी जारी रह सकता है Lockdown।