• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

नौ शेयर आज कारोबार के लिए

नौ शेयर आज कारोबार के लिए - share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 जनवरी, शुक्रवार को हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, एचपीसीएल, रामको सीमेंटस, ग्‍लेनमार्क फार्मा, राने ब्रेक लाइनिंग, गेल, श्रीपुर गोल्‍ड रिफाइनरी और फैडर्स लॉयड कार्पोरेशन पर दांव लगा सकते हैं।
 
हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को 795 रुपए के ऊपर खरीदें और 783 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 802 रुपए एवं 814 रुपए है। यदि यह 780 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 775 रुपए एवं 760 रुपए आ सकता है।
 
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस को 536 रुपए के ऊपर खरीदें और 524 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 551 रुपए एवं 568 रुपए है। यदि यह 522 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 510 और 485 रुपए आ सकता है।
 
एचपीसीएल को 820 रुपए के ऊपर खरीदें और 811 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 830 रुपए एवं 845 रुपए है। यदि यह 809 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 800 और 782 रुपए आ सकता है।
 
रामको सीमेंटस को 393 रुपए के ऊपर खरीदें और 389 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 400 रुपए एवं 409 रुपए है। यदि यह 389 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 385 और 375 रुपए आ सकता है।
 
ग्‍लेनमार्क फार्मा को 751 रुपए के ऊपर खरीदें और 747 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 758 रुपए एवं 768 रुपए है। यदि यह 745 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 740 और 730 रुपए आ सकता है।
 
गेल को 361 रुपए के ऊपर खरीदें और 356 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 367 रुपए एवं 374 रुपए है। यदि यह 356 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 350 और 344 रुपए आ सकता है।
 
राने ब्रेक लाइनिंग को 388 रुपए के ऊपर खरीदें और 364 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 409 रुपए एवं 431 रुपए है। यदि यह 362 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 343 और 298 रुपए आ सकता है।
 
श्रीपुर गोल्‍ड रिफाइनरी को 71 रुपए के ऊपर खरीदें और 68 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 75 रुपए एवं 80 रुपए है। यदि यह 68 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 64 और 57 रुपए आ सकता है।
 
फैडर्स लॉयड कार्पोरेशन को 85 रुपए के ऊपर खरीदें और 81 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 89 रुपए एवं 94 रुपए है। यदि यह 81 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 77 और 69 रुपए आ सकता है।
सौजन्य: मोलतोल.इन