मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. benefits of Home loan
Written By
Last Updated : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (09:50 IST)

Home Loan लेकर ही बनाएं घर, होंगे 4 बड़े फायदे...

Home Loan लेकर ही बनाएं घर, होंगे 4 बड़े फायदे... - benefits of Home loan
अगर आप अपना ड्रीम होम बनाना चाहते हैं तो आपको होम लोन लेकर ही नया घर खरीदना या बनाना चाहिए। इस तरह अगर आप प्लानिंग से होम लोन लेकर घर खरीदते हैं तो आपको यह 4 बड़े फायदे होंगे...
 
नहीं होंगे धोखे का शिकार : बैंक से लोन लेकर प्रॉर्प्टी लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको धोखा मिलने की संभावना नहीं के बराबर रहती है। बैंक पूरी तरह जांच करने के बाद ही किसी भी संपत्ति पर लोन देती है।
 
इनकम टैक्स में छूट : होम लोन का एक बड़ा फायदा यह है कि आपको इनकम टैक्स में मूल और ब्याज दोनों पर छूट मिलती है। अगर आप नकद पैसे देकर संपत्ति खरीदते हैं तो आपको इसमें किसी भी प्रकार की टैक्स रिबेट नहीं मिलती।
 
सब्सिडी का फायदा : अगर आपने लोन पर मकान लिया है तो ही आपको इस पर सरकारी सब्सिडी का फायदा मिलता है। यह फायदा उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके नाम पहले से कोई मकान नहीं है।
 
आसान किश्तों में चुका सकते हैं पैसा : लोन पर मकान खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बैंक एक निश्चित राशि की किश्त बांध देता है। इस राशि को आप आसानी से चुका सकते हैं।