• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Spain World Cup Team
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मई 2018 (15:11 IST)

स्पेन की विश्व कप टीम में हाईप्रोफाइल चेहरे बाहर

स्पेन की विश्व कप टीम में हाईप्रोफाइल चेहरे बाहर - Spain World Cup Team
बार्सिलोना। स्पेन के कोच जुलेन लोपेतेगुई ने रूस में अगले महीने से शुरू होने जा रहे फीफा विश्व कप के लिए अपनी 23 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी जिसमें युवा और अनुभवी चेहरों का संयोजन तो है लेकिन कई हाईप्रोफाइल खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
 
 
चेल्सी स्ट्राइकर एल्वारो मोराता को इंग्लैंड में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया है तो उनके टीम साथी मार्कस अलोंसो भी बाहर हैं जबकि आर्सेनल के नाचो मोनरियल को लेफ्ट बैक जोर्डी एल्बा की जगह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।
 
स्पेनिश कोच लोपेतेगुई ने अपनी विश्व कप टीम में एटलेटिको मैड्रिड के डिएगो कोस्टा, सेल्टा विगो के इयागो एस्पास और वेलेंशिया के रोड्रिगो मोरिनो को 3 सेंटर फॉरवर्ड के रूप में चुना है, हालांकि ये खिलाड़ी बहुत अनुभवी नहीं हैं। वर्ष 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप के दौरान निराश करने वाले कोस्टा ने 18 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में मात्र 7 गोल ही किए हैं।
 
बार्सिलोना के मिडफील्डर सर्गेई रोबर्टो को भी कोच ने टीम से बाहर रखा है जबकि अनुभवी आंद्रियस इनिएस्ता और कप्तान सर्जियो रामोस अपने चौथे विश्व कप में खेलने उतरेंगे। इस्को, मार्को एसेंसियो, नाचो फर्नांडीज, दानी कार्रवाजल और लुकास वाजकुयेज वहीं अपने पहले विश्व कप में खेलने उतरेंगे। कोच ने बार्सिलोना के केवल 4 खिलाड़ियों को स्पेन की टीम में शामिल किया है जबकि इससे 4 वर्ष पहले यह संख्या 7 थी।
 
वर्ष 2010 की विश्व चैंपियन 3 जून को स्विट्जरलैंड और 9 जून को ट्यूनीशिया से विश्व कप से पहले दोस्ताना मैच खेलेगी और टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 15 जून को पुर्तगाल के खिलाफ करेगी। (वार्ता)