शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Kisan Mahapanchayat postponed, date extended
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (23:00 IST)

किसान महापंचायत हुई स्‍थगित, आगे बढ़ी तारीख

Farmer Protest
अखिल भारतीय किसान यूनियन की 26 अक्‍टूबर को होने वाली महापंचायत स्थगित कर दी गई है। अब इसे 22 नवंबर को कराने का फैसला लिया गया है। किसान मोर्चा की ओर से कहा जा रहा है कि खेती के सीजन और खराब मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

खबरों के अनुसार, संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध प्रदर्शन के 11 महीने पूरे होने पर 26 अक्‍टूबर को दिल्ली के बॉर्डर पर महापंचायत करने का फैसला किया गया था।

संयुक्‍त किसान मोर्चा ने हिंसा में शामिल ग्रुप के निहंग सिख लीडर से कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की मुलाक़ात को लेकर वायरल तस्‍वीरों के आधार पर दोनों के इस्तीफे की मांग भी की है। इसी के साथ किसान संगठन द्वारा कुंडली बार्डर पर हुई हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग दोहराई गई।
ये भी पढ़ें
Reliance के नतीजों पर मुकेश अंबानी ने जताई खुशी, बोले- हमारा सपना है भारत दुनिया में ग्रीन एनर्जी का लीडर बने