बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Duty Magistrate's statement regarding lathi charge on farmers
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अगस्त 2021 (19:26 IST)

किसानों पर लाठीचार्ज, जो भी नाका लांघे उसका सिर फोड़ देना...

Haryana
चंडीगढ़। हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक ड्‍यूटी मजिस्ट्रेट पुलिसकर्मियों को यह निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं कि जो भी नाका लांघे उसका सिर फोड़ देना।

करनाल में लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने पंचकुला में चंडी मंदिर टोल प्लाजा के पास पंचकुला-शिमला हाईवे को जाम कर दिया। उल्लेखनीय है कि भाजपा की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए करनाल की तरफ बढ़ रहे किसानों के एक समूह पर पुलिस ने शनिवार को लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए।

लाठीचार्ज के विरोध में कई स्थानों पर सड़कों को जाम किया गया। प्रभावित सड़कों में फतेहाबाद-चंडीगढ़, गोहाना-पानीपत और जींद-पटियाला राजमार्ग, अंबाला-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि करनाल में हरियाणा के मुख्‍यमंत्री समेत भाजपा के अन्य नेताओं की बैठक हो रही थी। बैठक के मद्देनजर करनाल की सीमाओं को सील कर दिया था। इसके बावजूद जब किसान आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने किसानों पर बल प्रयोग किया। इसी दौरान ड्‍यूटी मजिस्ट्रेट के निर्देश वाला वीडियो भी वायरल हुआ है।
ये भी पढ़ें
मंडप में बैठकर गुटखा खा रहा था दूल्हा, दुल्‍हन को आ गया गुस्‍सा और जड़ दिए कई थप्पड़