असदउद्दीन औवेसी : प्रोफाइल
हैदराबाद के वर्तमान सांसद असदउद्दीन औवेसी का जन्म 13 मई 1969 को हैदराबाद में हुआ था। आंध्रप्रदेश के निज़ाम कॉलेज से स्नातक करने के बाद औवेसी ने लंदन से वकालत की डिग्री हासिल की।
औवेसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के सदस्य हैं. 1994 से 2003 के मध्य औवेसी दो बार आंध्रप्रदेश की राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। 2004 में वे लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए। इस कार्यकाल के दौरान वे स्थानीय क्षेत्र विकास और सामाजिक न्याय और अधिकार तथा रक्षा समितियों के सदस्य रहे। 2009 लोकसभा चुनाव में वे दोबारा निर्वाचित हुए और रक्षा समिति एवं आचारनीति समिति के सदस्य बनाए गए।