गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. Exam Fever 2022
  4. NEET MDS 2022 Exam Date Release
Written By

NEET MDS 2022 की एक्जाम डेट रिलीज, सिलेक्टिव एडिट विंडो के माध्यम से करें फोटो करेक्शन

 Dental Surgery
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2022) के लिए एक सिलेक्टिव एडिट विंडो ओपन की है, जो कि फोटो करेक्शन के लिए है।

अगर आप भी सिलेक्टिव विंडो के जरिए अपने एप्लीकेशन में फोटो करेक्शन करना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए वर्ना आप मौका चूक सकते हैं, क्योंकि फोटो करेक्शन करने की अंतिम डेट 21 अप्रैल 2022 तक ही है। ज्ञात हो कि इस पोस्ट के लिए एक्जाम की डेट 2 मई 2022 रखी गई है तथा पेपर का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रखा गया है। 
 
पेपर पैटर्न के अनुसार, NEET MDS 2022 परीक्षा 3 घंटे के लिए कम्प्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा तथा इसमें कुल 240 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें हर सही उत्तर के लिए 4 अंक प्रदान किए जाएंगे, तथा गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाएगा। NBEMS द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के अनुसार सही फोटो अपलोड करने में असमर्थ रहे उम्मीदवार एप्लीकेशन में जाकर 21 अप्रैल तक बदलाव कर सकते हैं।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले योग्य उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें गलत फोटो में बदलाव करने का अन्य कोई अवसर अब नहीं दिया जाएगा तथा एप्लीकेशन फॉर्म में गलत फोटो में बदलाव करने में विफल रहे उम्मीदवार को एडमिट कार्ड प्रदान नहीं किया जाएगा। इस संबंध में उम्मीदवार को एनबीई की ऑफिशियल साइट nbe.edu.in पर जाना होगा। 
 
इसके लिए NEET MDS 2022 में फोटो करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले nbe.edu.in पर जाएं। नीट एमडीएस लिंक पर क्लिक करें। नया ड्रॉप डाउन बॉक्स खुलने पर आवेदन लिंक पर क्लिक करके लॉगिन विवरण दर्ज करें तथा एप्लीकेशन फॉर्म में परिवर्तन करके सबमिट पर क्लिक करें तथा पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें। तथा इसका एक प्रिंट आउट लेना ना भूलें। 

ये भी पढ़ें
पीठ दर्द से था परेशान, डॉक्टर ने लगा दिया पशुओं को लगने वाला इंजेक्शन