सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. पर्यावरण विशेष
  4. Environment week 2021
Written By

भारत के UNEP प्रमुख अतुल बगाई जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर करेंगे पर्यावरण संवाद सप्ताह का शुभारंभ

भारत के UNEP प्रमुख अतुल बगाई जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर करेंगे पर्यावरण संवाद सप्ताह का शुभारंभ - Environment week 2021
विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के उपलक्ष्य में जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा आयोजित पर्यावरण संवाद सप्ताह ( मई 31-जून 5,2021) का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारत के UNEP प्रमुख श्री अतुल बगाई करेंगे....
 
 कोरोनावायरस की वजह से लागू लॉकडाउन की स्थिति में यह आयोजन फेसबुक और यूट्यूब चैनल से लाइव शाम 5 बजे  होगा। कार्यक्रम की आयोजक सेंटर की डायरेक्टर डॉ. जनक पलटा मगिलिगन ने बताया कि UNEP द्वारा 2021  घोषित विषय  पर्यावरण पुनरुथान( इकोसिस्टम रीस्टोरेशन) के संदर्भ में श्री अतुल बगाई महामारी से ग्रसित भारत के पर्यावरण पुनरुथान में लोगों की भागीदारी का आह्वान करेंगे।
 
श्री अतुल बगाई भारत में 2018 में अब तक के सबसे बडे विश्व पर्यावरण दिवस के सफल आयोजक रह चुके हैं.... पर्यावरण संवाद सप्ताह के तहत श्री अतुल बगाई पर्यावरण से जुड़े, पृथ्वी, जल, वायु ,वृक्षारोपण, सस्टेनेबल व स्वस्थ जीवन पर उद्बोधन देंगे....और बाद में आपसी विमर्श भी करेंगे...
    
विश्व पर्यावरण दिवस के इस सप्ताह भर के कार्यक्रम में पर्यावरण को समर्पित व्यक्तित्व श्री राजेन्द्र सिंह, वॉटर मैन, मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त,  डॉ वंदना शिवा, पर्यावरणविद और एक्टिविस्ट, पद्मभूषण श्री अनिल जोशी, पर्यावरणविद और एक्टिविस्ट, मालवा क्षेत्र के पर्यावरण कार्यकर्ता और सक्रिय नागरिक, श्री देव वासुदेवन, श्रीअमरीश केला, श्री अविनाश सेठी....उज्जैनवाले सोशल मीडिया ग्रुप के फाउंडर्स श्री संजय व्यास और श्री जयवंत दाभाड़े आदि शामिल अतिथि होंगे.... 
 
इस आयोजन का समापन इंदौर डिविजनल कमिश्नर IAS डॉ पवन शर्मा जी करेंगे। 
 
आयोजन के प्रथम दिन डॉ. जनक पलटा मगिलिगन अतिथि परिचय,स्वागत और पर्यावरण पुनरुत्थान ( इकोसिस्टम रीस्टोरेशन) थीम के बारे में तथा सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का उदेश्य ,महत्व बताएंगी....
 
स्टार्टअप मेंटर और इंदौरवाले ग्रुप के फाउंडर समीर शर्मा इस कार्यक्रम के होस्ट और संयोजक का दायित्व निभाएंगे....सप्ताह भर इसका ऑनलाइन संचालन फेसबुक, यूट्यूब पर लाइव होगा... यह कार्यक्रम सभी के लिए निशुल्क और खुला है...
 
 फेसबुक लिंक  - 
 
www.facebook.com/groups/Indorewale