देवशयनी एकादशी के दिन ये 5 कार्य किए तो जीवन में खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
Devshayani Ekadashi 2025: आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं। इस दिन से देव 4 माह के लिए सो जाते हैं। 6 जुलाई 2025 को एकादशी रहेगी। यह बहुत ही पवित्र दिन है। इस दिन पवित्र बने रहना भी जरूरी है। इस दिन भूलकर भी 5 कार्य न करें अन्यथा जीवन भर पछताना पड़ सकता है।
1. एकादशी के दिन पान खाना वर्जित माना गया है, यह मन में रजोगुण की प्रवृत्ति को बढ़ाता है।
2. एकादशी पर दातून (मंजन), पेस्ट करने की मनाही है। इस निषेध के शास्त्रसम्मत कारण नहीं मिलते हैं। लेकिन इस दिन लकड़ी की छाल दातून के प्रयोग में लानी चाहिए, ऐसी मान्यता है।
3. एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए, इस दिन स्त्रीसंग करना वर्जित है, क्योंकि इससे मन में विकार उत्पन्न होकर प्रभु भक्ति से ध्यान भटक जाता है।
4. इस दिन क्रोध, हिंसा, जुआ, झूठ, चोरी, परनिंदा, किसी की चुगली नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से मान-सम्मान में कमी आ सकती है। तथा कई बार अपमानित भी होना पड़ सकता है।
5. इस दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित नहीं करते हैं क्योंकि इस दिन माता तुलसी व्रत रखती हैं। रविवार को भी माता तुलसी व्रत रखती हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।