मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. दीपावली
  3. दिवाली उत्सव
  4. How to attract money before Deepawali, just doing one thing will bring wealth
Written By

दीपावली से पहले धन को कैसे करें आकर्षित, बस एक काम करने से धन बरसेगा सब हो जाएंगे चकित

दीपावली से पहले धन को कैसे करें आकर्षित, बस एक काम करने से धन बरसेगा सब हो जाएंगे चकित - How to attract money before Deepawali, just doing one thing will bring wealth
अगर आप भी इस दीपावली से पहले अपार धन को आकर्षित करना चा‍हते हैं, सफलता और प्रतिष्ठा पाना चाहते हैं तो आपको यह एक काम करना होगा, तो निश्चित ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

तो आइए, यह खास अवसर हाथ से जाने ना दें और इस धनतेरस से ही शुरु करें यह खास उपाय। आपकी सफलता देखकर सब लोग चकित हो जाएंगे। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्‍यकता होगी। आइए जानें- 
 
सामग्रीः
दक्षिणावर्ती शंख, केसर, गंगाजल का पात्र, धूप अगरबत्ती, दीपक, लाल वस्त्र। 
 
विधिः
अपने सामने धन्वंतरी व लक्ष्मी जी के फोटो रखें तथा उनके सामने लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रख दें। उस पर केसर से स्वस्तिक बना लें तथा कुमकुम से तिलक कर दें। बाद में स्फटिक की माला से मंत्र की 7 मालाएं जपें। तीन दिन तक ऐसा करना चाहिए। इससे मंत्र-साधना सिद्ध हो जाती है।

मंत्र जप पूरा होने के पश्चात् लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें। कहा जाता है कि जब तक यह शंख घर में रहेगा, तब तक घर में निरंतर उन्नति होती रहेगी। 
 
मंत्रः 
ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृह स्थिरो ह्रीं ॐ नमः।


Money