बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. दीपावली
  4. Bhai Dooj Wishes
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2024 (11:04 IST)

भाई दूज पर भाई-बहन के स्नेह को दर्शाते ये शुभकामना संदेश बढ़ा देंगे त्योहार की खुशी

भाई दूज पर भाई-बहन के स्नेह को दर्शाते ये शुभकामना संदेश बढ़ा देंगे त्योहार की खुशी - Bhai Dooj Wishes
Bhai Dooj Wishes and Quotes: भाई दूज का पर्व हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 3 नवंबर रविवार को मनाया जा रहा है। इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने भाई या बहन को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। इस आलेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बधाई सन्देश दे रहे हैं।

बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट
Happy Bhai Dooj 2024

याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई-बहन का असल प्यार
आपको मुबारक हो भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj 2024

भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे.
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

आ गया दिन जिसका था इंतज़ार,
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार…
हैप्पी भाई दूज 2024

भैया दूज का पर्व है आया,
रौनक, प्रेम और खुशियां लाया.
तिलक लगाए भाल पर बहना,
भाई-बहन का पर्व है आया…
आपको भाई दूज के पर्व की बेहद शुभकामनाएं

प्रेम की डोर से बहना बंधती,
भाई के घर की रौनक है बनती
भैया दूज पर सजाकर थाली,
माथे पर रक्षा का तिलक है बनती…
भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं

रोली चंदन और तिलक से, पर्व मनाने आई है बहना.
भैया दूज का पर्व है प्यारा, स्नेह अनुराग का बंधता धागा…
भाई दूज के त्योहार की शुभकामनाएं

दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार…
हैप्पी भाई दूज

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार

तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj 2024

भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल
Happy Bhai Dooj 2024

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj 2024

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj 2024

यूं ही बना रहे भाई-बहन का प्यार,
मुबारक हो भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj 2024

भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब
Happy Bhai Dooj 2024