BJP ने साधा आप सरकार पर निशाना, वित्तीय कुप्रबंधन और बढ़ते कर्ज का लगाया आरोप
केजरीवाल को 'सुपर सीएम' कहकर किया कटाक्ष
BJP targeted AAP : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए आपदा करार दिए जाने के 1 दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को कहा कि वह प्रतिदिन इस बात को उजागर करेगी कि दिल्ली सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में क्या संकट पैदा किए हैं और इसकी शुरुआत कथित वित्तीय कुप्रबंधन से की गई है।
ALSO READ: दिल्ली के अशोक विहार में नरेन्द्र मोदी को याद आया आपातकाल
त्रिवेदी ने दावा किया कि दिल्ली सरकार अधिक से अधिक कर्ज लेने की कोशिश कर रही है और अब उसने राष्ट्रीय लघु बचत कोष से 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने का प्रस्ताव किया है।
केजरीवाल पर लूटपाट और खजाना खाली करने का आरोप : भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र द्वारा दिल्ली को दी जाने वाली अनुदान सहायता भी 3 गुना बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद का 1.53 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर लूटपाट और खजाना खाली करने का रिकॉर्ड बनाने का आरोप लगाया।राजस्व संग्रह घटा : त्रिवेदी ने कहा कि आप के 10 साल के शासन के दौरान शहर का राजस्व संग्रह सकल घरेलू उत्पाद के 5.4 प्रतिशत से गिरकर 3.9 प्रतिशत रह गया है जबकि राष्ट्रीय औसत 6.27 प्रतिशत है।
त्रिवेदी ने कहा कि आप ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ी राशि खर्च करने का दावा किया है, लेकिन इससे सामने आने वाले नतीजे सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि यदि आप दोबारा सत्ता में आती है, तो पैसा नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो उसके लिए चुनौती यह होगी कि वह केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के शासन से हुए नुकसान की भरपाई कैसे करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने घरेलू उपयोग के लिए सौर ऊर्जा की रूपरेखा तैयार करके दिखाया है कि बिजली कैसे उपलब्ध कराई जाती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि मतदाता दिल्ली को इस आपदा से छुटकारा दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
केजरीवाल ने अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चेहरे पर सवाल उठाया था। त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और विचित्र बात है कि आप के पास आतिशी के रूप में एक मुख्यमंत्री है, जो आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा नहीं हैं।
उन्होंने केजरीवाल को 'सुपर सीएम' कहकर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग इतने समझदार हैं कि वे जानते हैं कि आप का चेहरा क्या है और उसका मुखौटा क्या है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta