• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Mamta Banerjee congratulated AAP
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (12:52 IST)

आप की सफलता राजनीतिक स्थिति में निर्णायक मोड़ : ममता

Mamta Banerjee congratulated AAP
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत की ओर बढ़ने के साथ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज इसे भारत के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एक 'निर्णायक मोड़' और उन लोगों के लिए भारी पराजय बताया जो प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त हैं।
तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीटर पर लिखा है कि यह जनता की जीत है और यह अहंकार और उन लोगों की भारी पराजय है जो राजनीतिक प्रतिशोध कर रहे हैं और लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में ममता ने कहा, 'दिल्ली का चुनाव मौजूदा राजनीतिक स्थिति में एक निर्णायक मोड़ है और यह जाहिर करता है कि लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कोई जगह नहीं है। देश को इस बदलाव की जरूरत थी। 
 
उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं, आप के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वह बहुत खुश हैं। चुनाव से दो दिन पहले ममता बनर्जी ने देश की व्यापक आवश्यकता और दिल्ली के विकास के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से आम आदमी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।(भाषा)