मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Congress_delhi Assembly elections
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (21:22 IST)

कांग्रेस के 70 में से 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

कांग्रेस के 70 में से 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त - Congress_delhi Assembly elections
नई दिल्ली। अजय माकन, किरण वालिया, हारुन यूसुफ एवं योगानंद शास्त्री जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित कांग्रेस के 70 में से 63 प्रत्याशी आज घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में अपनी जमानत राशि तक बचाने में विफल रहे। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी भी ग्रैटर कैलाश की प्रतिष्ठित सीट से अपनी जमानत बचाने में नाकाम रहीं।

कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई। हालांकि बादली, चांदनी चौक, जंगपुरा, लक्ष्मीनगर एवं मटिया महल सहित सात सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत राशि बचाने में कामयाब हुए।

सदर बाजार सीट पर माकन को 16331 वोट मिले जबकि आप के सोम दत्त ने 67507 वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया। इस सीट पर भाजपा के प्रवीण कुमार जैन 33192 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

दिल्ली की पूर्व मंत्री किरण वालिया को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में महज 4781 वोट मिले। आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को 57213 मत मिले और उन्होंने भारी अंतर के साथ यह सीट जीती।

बादली सहित तीन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। आप के किसी प्रत्याशी की जमानत जब्त नहीं हुई, हालांकि मुस्तफाबाद सीट पर उसका प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा। (भाषा)