शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. AAP
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (22:25 IST)

दिल्ली के युवा देखना चाहते हैं बदलाव

दिल्ली के युवा देखना चाहते हैं बदलाव - AAP
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को शानदार जीत दिलाने के बाद राजधानी के युवा शहर में अच्छे बुनियादी ढांचे, रोजगार के अच्छे अवसर और जाति आधारित राजनीति से छुटकारा चाहते हैं।
द्वारका से इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र एल्विन थॉमस ने कहा, मैंने जाति, धर्म या व्यक्ति आधारित राजनीति से बचने के लिए साफ राजनीति को वोट दिया था। पार्टी की जीत से युवा बड़ी संख्या में उत्साहित हैं और कई लोगों ने आप पर लगे अराजकतावादी के टैग से चिंता जताई है।
 
तिलकनगर के युवा मतदाता और कंप्यूटर पेशेवर 27 वर्षीय आशुतोष राणा ने कहा, केजरीवाल के 49 दिन के शासन में उतार-चढ़ाव आए थे। उन्हें जनादेश को गंभीरता से लेना चाहिए और गल्तियां करने से बचना चाहिए। 
 
21 वर्षीय शिल्पा कुमार के अनुसार, आप की जीत उसके प्रभावी चुनाव प्रचार और अन्य पार्टियों की बेअसर रणनीतियों का भी नतीजा है। एक युवा के रूप में मेरी आकांक्षा भ्रष्टाचार मुक्त देश में रहने की है। कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करने से लेकर नौकरी पाने तक हर जगह भ्रष्टाचार है। यह बदलना चाहिए। (भाषा)