शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Procession, Marriage, bride, Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जून 2018 (14:29 IST)

दुल्हन ने नशे में धुत दूल्हे से शादी से किया इनकार, बैरंग लौटी बारात

Procession
बलिया (उप्र)। जिले के मनियर इलाके में जयमाला के दौरान दूल्हे के नशे में होने से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद बारात बैरंग लौट गई। कुछ लोगों ने मामले में सुलह की कोशिश भी की।


मनियर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव के देवेंद्र कुमार की पुत्री कुसुम की शादी तीन जून को शाहजहांपुर के नदनोपुर थाना क्षेत्र के नवादा रुद्रपुर गांव के निवासी दोदराम गौतम के पुत्र अमित कुमार के साथ तय की गई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बारात आई तो धूमधाम के साथ दरवाजे पर बारातियों की अगवानी के बाद जयमाला की रस्म अदा की जाने लगी।

इस बीच मंच पर जयमाला के दौरान दूल्हे द्वारा किसी खास रस्म को पूरा करने से मना करने और उसके नशे में होने पर वर-वधू पक्ष में विवाद हो गया। इससे नाराज दुल्हन ने जयमाला स्टेज पर ही शादी से इनकार कर दिया और घर के अंदर चली गई।

कुछ लोगों ने मामले में सुलह की कोशिश की, लेकिन दुल्हन ने नशाखोर दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कल मामला मनियर थाने पहुंचा और दोनों पक्षों ने पंचायत कर तय शादी को समाप्त कर लिया। उसके बाद बारात बैरंग लौट गई। (भाषा)