गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Not in full fitness, I am four kilos down from dengue said Gill during the post-match presentation INDvsSL
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (12:38 IST)

नहीं थे फिट फिर भी खेली 92 रनों की जोरदार पारी

पूरी तरह फिट नहीं हूं, डेंगू होने के बाद चार किलो वजन कम हुआ: शुभमन गिल

नहीं थे फिट फिर भी खेली 92 रनों की जोरदार पारी - Not in full fitness, I am four kilos down from dengue said Gill during the post-match presentation INDvsSL
Shubman Gill INDvsSL : श्रीलंका के खिलाफ 92 गेंद में इतने ही रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गुरूवार को post-match presentation के दौरान कहा कि डेंगू होने के बाद वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं जिसके कारण वह विश्व कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे।
 
गिल के अलावा Virat Kohli (88 रन) और Shreyas Iyer (82 रन) के अर्धशतकों से भारत ने आठ विकेट पर 357 रन बनाकर श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। (Team India reached Semi Final) 
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं। डेंगू होने के बाद मेरा चार किलो वजन घट गया है। ’’
 
गिल ने कहा कि वह श्रीलंकाई टीम पर दबाव बनाने के लिए संयमित बल्लेबाजी करना चाहते थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ गेंद सीम कर रही थीं और मैंने उन्हें हिट किया। मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है कि पिछले मैच को छोड़कर मुझे सभी मैचों में शुरूआत मिली।’’
गिल ने कहा, ‘‘हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा कि यह 400 रन वाला विकेट था। हमने अच्छी बल्लेबाजी कर 350 रन बनाए। ’’
 
गिल ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों और श्रेयस की प्रशंसा की।
 
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, हम विकेटों की उम्मीद कर रहे थे। सिराज (Mohammed Siraj) हमेशा आक्रामक गेंदबाजी करता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारे लिए काम आसान कर दिया। श्रेयस आज काफी अहम रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला