शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Glenn McGrath World Cup England
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2019 (23:00 IST)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ने इंग्लैंड को बताया World Cup खिताब का प्रबल दावेदार

Glenn McGrath। ICC World Cup 2019 : ग्लेन मैकग्रा का राय, इंग्लैंड प्रबल दावेदार पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का दावा भी मजबूत - Glenn McGrath World Cup  England
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने आगामी विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार बताया लेकिन साथ ही कहा कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया का दावा भी मजबूत है।
 
ऑस्ट्रेलिया की 2007 में खिताब जीत के दौरान टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मैकग्रा ने कहा कि हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होगा।
 
'ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने मैकग्रा के हवाले से कहा कि इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम काफी अच्छी है। मेरी नजर में वह इस विश्व कप में प्रबल दावेदार है इसलिए मुझे लगता है कि वे काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संभवत: मैं अपने पूरे जीवन में भेदभाव नहीं कर सकता। आपको मौजूदा फॉर्म पर गौर करना होगा। इंग्लैंड की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मैं प्रभावित हूं। उन्होंने कुछ बेहद बड़े स्कोर खड़े किए हैं।
 
मैकग्रा ने कहा कि अधिकांश टीमें पहले 15 और अंतिम 15 ओवरों में तेजी से रन जुटाती हैं और बीच के ओवरों में स्थिति मजबूत करने की कोशिश करती हैं लेकिन इंग्लैंड और भारत जैसी टीमें पूरे 50 ओवर कड़ा क्रिकेट खेलती हैं और यह टी-20 क्रिकेट का प्रभाव है।
चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के क्रिकेट निदेशक मैकग्रा का हालांकि मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने की क्षमता है। मैं यह नहीं कह रहा कि वे (इंग्लैंड) विश्व कप जीतेंगे। वे प्रबल दावेदार हैं और स्वदेश में उन्हें हराना मुश्किल होगा लेकिन उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन करेगा।
 
मैकग्रा ने कहा कि मेरे लिए 2 असाधारण टीमें भारत और इंग्लैंड होंगी तथा उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन करेगा। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका, विंडीज और पाकिस्तान की टीमों पर भी विश्व कप में नजर रहेगी लेकिन उन्होंने भविष्यवाणी की कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जगह बनाएगी।