गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Andre Russell
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2019 (01:25 IST)

भारत के खिलाफ मैच से पहले विंडीज को बड़ा झटका, आंद्रे रसेल विश्व कप से बाहर

Andre Russell। भारत के खिलाफ मैच से पहले विंडीज को झटका, रसेल विश्व कप से बाहर - Andre Russell
मैनचेस्टर। विंडीज को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले सोमवार को करारा झटका लगा, जब उसके ऑलराउंडर आंद्रे रसेल घुटने की चोट के कारण विश्व कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए। विश्व कप से पहले आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रसेल की जगह सुनील अंबरीश को विंडीज की टीम में शामिल किया गया है।
 
आईसीसी ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पुष्टि करती है कि विश्व कप 2019 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने आंद्रे रसेल की जगह सुनील अंबरीश को टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए विंडीज की टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
 
इसमें कहा गया है कि ऑलराउंडर रसेल बाएं घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। 26 वर्षीय अंबरीश शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक 6 टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं।