गेल की सलाह काम आई और आंद्रे रसेल बन गए IPL के सुपर हीरो
आंद्रे रसेल हैं इस आईपीएल की खोज, आज जन्मदिन
बेंगलुरु। आईपीएल के इस सीजन में पॉवर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश करने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के हरफनमौला आंद्रे रसेल का मानना है कि उनके लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है।कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपने बड़े शॉट्स के लिए खिलाड़ी क्रिस गेल को आभारी मानते हैं। वह पहले हल्के बल्ले से बल्लेबाजी करते था लेकिन इससे गेंद ज्यादा दूर तक नहीं जाती थी। भारी बल्ले से प्रदर्शन कर उन्होंने अलग छवि बना ली है।
इस सीजन तो वह रोके नहीं रुके, सामने कोई भी टीम हो उनका बल्ला बोला है। फिर चाहे बल्लेबाजी पहले हो या बाद में उनके स्ट्राइक रेट पर फर्क नहीं पडा है।रसेल ने वर्ष 2015 के बाद से वेस्टइंडीज के लिए केवल एक वनडे मैच खेला है, लेकिन वह 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। यह सिर्फ उनके आईपीएल प्रदर्शन के कारण संभव हो पाया है।
आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट सभी सीजनों को मिलाकर सबसे सर्वश्रेष्ठ है। इस सीजन में अब तक खेले 12 मैचों में वह 486 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां है। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, रसेल ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में कुल 10 विकेट लिए हैं।केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक चाहेंगे कि जन्मदिन मनाने के बाद बचे दो मैचों में वह ऐसा खेल दिखा कर केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचा दें।
रसेल टीम की 4 जीत में से 3 में 'मैन ऑफ द मैच' रहे लेकिन उसके बाद केकेआर लगातार 6 मैच हार गई। इससे पता चलता है कि केकेआर रसेल पर किस हद तक निर्भर है।कल मुंम्बई इंडियन्स पर मिली जीत का जश्न रसेल आज अपने जन्मदिन पर मना सकते हैं, हालांकि प्लेऑफ में जाने के लिए अगले दो मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।