शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Andre Russell
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (23:20 IST)

IPL 2019 : रसेल ने केकेआर की हालत का ठीकरा खराब फैसलों पर फोड़ा

Andre Russell। IPL 2019 : रसेल ने केकेआर की हालत का ठीकरा खराब फैसलों पर फोड़ा - Andre Russell
कोलकाता। केकेआर के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए टीम द्वारा  लिए गए खराब फैसलों को जिम्मेदार ठहराया। रसेल टीम की 4 जीत में से 3 में 'मैन ऑफ द मैच' रहे लेकिन  उसके बाद केकेआर लगातार 6 मैच हार गई।
 
रसेल ने कहा कि हमारे पास अच्छी टीम है लेकिन खराब फैसले लेने पर जीत नहीं सकते और हमने वही किया  है। एक पेशेवर क्रिकेटर के लिए यह बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। हमने गलत समय पर गलत गेंदबाजी की और  कैच टपकाए। फील्डिंग में हमारी टीम सबसे खराब रही। 
 
उन्होंने कहा कि मैं मैच-दर-मैच हार के बाद अपने कमरे से ही नहीं निकल रहा हूं। 6 मैच हारने के बाद सब  कुछ बेमानी है। यह अच्छा नहीं है। मेरा मनोबल टूटा हुआ है लेकिन कल हम जीतते हैं तो मनोबल बढ़ जाएगा।  हमारे भीतर जुनून होना चाहिए, सिर्फ टीवी पर दिखाने के लिए नहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार