ICC World Cup 2019 : पाक को हराने के बाद बोले आंद्रे रसेल, हमारी गेंदबाजी प्रभावशाली रही
नॉटिंघम। पाकिस्तान को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को 7 विकेट से हराने के बाद विंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा है कि उनकी टीम ने आक्रामकता दिखाने के बजाय सही रणनीति और दिशा में गेंदबाजी की जिसका परिणाम मिला।
रसेल ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 4 रन देकर 2 विकेट लिए थे। उन्होंने कहा कि हमने आक्रामक नहीं बल्कि सही दिशा में गेंदबाजी की थी। ज्यादातर क्षेत्र शॉर्ट थे और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास इसका कोई तोड़ नहीं था। हमारी सोच थी कि हम शॉर्ट बॉल में ऐसी ही गेंदबाजी करें।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज शॉर्ट गेंद पर बल्लेबाजी नहीं कर सके। अगर आप शॉर्ट गेंद कर रहे हैं और यह सिर के ऊपर से नहीं जा रही है तो यह डॉट बॉल होती है। मैंने मेडन ओवर दी जिसमें सभी शॉर्ट गेंदें थीं। मैंने पहली 4 गेंदें शॉर्ट कीं और 5वीं गेंद करने से पहले मैंने कप्तान से कहा कि मैं यॉर्कर फेंकने जा रहा हूं। इस पर उन्होंने कहा कि तुम अपना प्लान क्यों बदल रहे हो? लेकिन मैंने कहा कि मुझे भरोसा है कि मैं उनका विकेट ले सकता हूं।
कैरेबियाई गेंदबाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मैं अपने घुटने के दर्द से परेशान हूं। जब मैच में 9 विकेट गिर गए तब मैं इलाज कराने के लिए बाहर गया। मैं अपनी चोट से चिंतित नहीं हूं, हमारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मुकाबला होना है और उसके लिए मेरे पास अभी 5 दिनों का समय है और तब तक मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। (वार्ता)