सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Voting for 5 temporary seats of UN Security Council next month
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 मई 2020 (19:12 IST)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 5 अस्थाई सीटों के लिए मतदान अगले माह, भारत को सीट मिलने का भरोसा

Corona virus
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए अपनी 5 अस्थाई सीटों के लिए अगले माह नई चुनाव प्रक्रिया के तहत चुनाव कराने का निर्णय किया है और एशिया प्रशांत सीट के लिए इकलौता दावेदार होने के कारण भारत को यह सीट मिलना तय है।

महासभा ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के दौरान पूर्ण बैठक के बिना गुप्त मतदान द्वारा चुनाव कराने की प्रक्रिया संबंधी एक निर्णय अंगीकार किया। इस फैसले के अनुसार, सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का चुनाव तथा आर्थिक और सामाजिक परिषद के सदस्यों का चुनाव पूर्ण सत्र के बगैर जून 2020 में कराया जाएगा।

पांच अस्थाई सदस्यों के लिए 2021-22 सत्र के लिए चुनाव 17 जून को होने थे। भारत अस्थाई सदस्य सीट का उम्मीदवार है और एशिया प्रशांत ग्रुप से इकलौता उम्मीदवार होने के नाते उसकी जीत तय है।
गौरतलब है कि भारत की उम्मीदवारी का पिछले साल जून में एशिया प्रशांत ग्रुपिंग के 55 सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया था। इनमें चीन और पाकिस्तान भी शामिल हैं। भारत के दृष्टिकोण से चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह के बदलाव से उसकी उम्मीदवारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका के कई शहरों में भड़की हिंसा, नेशनल गार्ड की होगी तैनाती