शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Vaccination figure in India is 81 crores
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (17:51 IST)

भारत में Vaccination का आंकड़ा 81 करोड़ हुआ, मोदी के जन्मदिन पर बना था रिकॉर्ड

भारत में Vaccination का आंकड़ा 81 करोड़ हुआ, मोदी के जन्मदिन पर बना था रिकॉर्ड - Vaccination figure in India is 81 crores
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) रोधी टीके (Vaccine) की 81 करोड़ (80.85 करोड़) से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को ढाई करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई थीं, जो कि एक दिन में टीका लगाने का विश्व रिकॉर्ड है।

इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भाजपा के एक ट्‍वीट को रिट्‍वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि अभूतपूर्व गति से चल रहा है भारत का टीकाकरण अभियान। पहले की तुलना में अब प्रति 10 करोड़ टीके लगाने में लग रहा है सिर्फ 11 दिन का समय।
दूसरी ओर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‍डा के साथ AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभाई है, इसके लिए उनका धन्यवाद। 
ये भी पढ़ें
भोपाल में गड्ढे में 'सरकार' का आदेश, प्रदेश की सबसे महंगी सड़क भी खस्ताहाल!