बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. USA to donate Ventilators in India
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मई 2020 (08:58 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त, भारत को वेंटिलेटर्स देगा अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त, भारत को वेंटिलेटर्स देगा अमेरिका - USA to donate Ventilators  in India
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका की नजदीकी साझेदारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया। उन्होंने भारत को वेंटिलेटर्स दान करने की घोषणा की।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामले 85,000 का आंकड़ा पार कर गए जो चीन में संक्रमण के कुल 82,933 मामलों से अधिक है।
 
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि अमेरिका भारत में हमारे मित्रों को वेंटिलेटर्स दान करेगा।' हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी यह नहीं बताया कि कितने वेंटिलेटर दान किए जाएंगे।
 
कैंप डेविड जाने के लिए मरीन वन में सवार होने से पहले ट्रंप ने बताया, 'हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर्स भेज रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। हमारे पास वेंटिलेटरों की बढ़िया आपूर्ति है।'
 
ट्रंप के अनुरोध पर पिछले महीने भारत ने अमेरिका में कोविड-19 के मरीजों इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 5 करोड़ गोलियां भेजी थीं।
 
इससे पहले ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने फरवरी में अपनी नई दिल्ली, अहमदाबाद तथा आगरा की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत महान देश है और आप जानते हैं कि आपके प्रधानमंत्री मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : भारत में 85940 कोरोना संक्रमित, 2752 की मौत